महिला स्वास्थ्यकर्मी से हुई ठगी में ईरानी गैंग पर संदेह
उज्जैन | चरक अस्पताल में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उषा पति राजेंद्र से माधव क्लब मार्ग पर हुई ठगी की घटना में ईरानी बदमाश हो सकते है। पुलिस बदमाशों के पैटर्न के आधार पर खोजबीन में जुटी है। बदमाशों ने वृद्धा को पारिवारिक बातों में उलझाया व मंगलसूत्र और कान के टॉप्स ले उड़े थे। सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस की टीम काम कर रही है। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है।