साइबर ठगी की घटना में शिकायत अगर 24 घंटे से पहले हो गई तो बैंक के माध्यम से तत्काल पैसा मिलने की उम्मी
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में दो साइबर ठगी की घटनाएं सामने आई। दोनों शिकायतकर्ता ने समय रहते शिकायत दर्ज कराई, जिसके चलते आईटी सेल ने जिन खातों में पैसा गया उन्हें बैंक के माध्यम से होल्ड कुरा गलत ट्रांजेक्शन बताते हुए पैसा वापस कराया। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि बैंक
व आईटी सेल की तकनीकी मदद के चलते दोनों फरियादी का पैसा वापस मिल गया है।
1. नानाखेड़ा निवासी अंकित ने होटल बुकिंग के लिए सोशल साइट से नंबर सर्च कर डॉयल किया था, जिसे फोन लगाया वह होटल मैनेजर नहीं बल्कि ठग था। उसकी बातों में आकर व भरोसा कर फरियादी ने क्रेडिट कार्ड का नंबर, सीवीवी नंबर व एक्सपायरी
डेट बता दी। फिर फरियादी के मोबाइल पर एक ओटीपी आया वह भी उन्होंने ठग को बता दिया। इसके बाद क्रेडिट कार्ड से करीब 30 हजार रुपए ऑनलाइन ठग ने ट्रांसफर कर लिए।
2. इंदौर रोड निवासी बाबू ने पार्सल के लिए कोरियर कंपनी के बारे में पता किया। यहां भी फरियादी ने सोशल साइट पर कस्टमर नंबर सर्च किया। कॉल
।
• साइबर ठगी के शिकार हो गए है तो तत्काल 1930 पर कॉल करे।
करने पर ठग ने वाट्सएप पर एक ठगी में सबसे पहले ये करे लिंक भेजी। उसे ओपन करने पर संबंधित जानकारी भरने को कहा गया। जानकारी भरने के दौरान लिंक पर एक पेज ओपन हुआ इसमें नाम, बैंक खाता व डेबिट कार्ड से संबंधित जानकारी भरने पर ओटीपी आया। ओटीपी डालते ही यूपीआई के माध्यम से बचत खाते से 97 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए।
•
वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर जल्द शिकायत रजिस्टर्ड कराएं। सोशल साइट पर उपलब्ध कस्टमर केयर नंबर ठग के हो सकते है। सावधानी बरतें। ठगी के शिकार हो गए है तो तत्काल उज्जैन पुलिस के आईटी सेल के हेल्प लाइन नंबर 7587624914 पर सूचना देवें ।