खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दल ने शहर में विभिन्न फर्मों पर सोमवार को कार्यवाही करते हुए
उज्जैन | खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दल ने शहर में विभिन्न फर्मों पर सोमवार को कार्यवाही करते हुए खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए है। त्योहार को ध्यान में रखते हुए आमजन को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो इसके लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर लगातार जांच की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को चारभुजा डेयरी निजातपुरा से घी एवं मावा, सांवरिया दूध डेयरी आगर रोड से घी, श्री सांईकृपा दूध भंडार से मावा बर्फी, अंवतिका मावा भंडार ढाबा रोड से मावा, श्रीकृष्ण मावा भंडार से मावा, महाकाल मावा भंडार से मावा, जैन नमकीन एंड स्वीट्स लालगेट से नमकीन सेंव और गुलाब जामुन के नमूने जांच के लिए लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया एवं जांच उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जावेंगी। दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा एवं बीएस देवलिया मौजूद थे।