प्रथम रेण्डमाईजेशन में शेष रही मशिनों को 7 नवम्बर को स्ट्राँग रूम से स्थानांतरित कर वेयर हाउस में रखा जायेगा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थित होने के लिए कहा गया
उज्जैन 06 नवम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह कवचे द्वारा जानकारी दी
गई कि विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत शासकीय इंजिनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित जिला
ईवीएम वेयर हाउस में प्रथम रैण्डमाईजेशन में शेष रही कुल 10 मशिनों(बीयू 4, सीयू 4 एवं वीवीपैट
2) जिनका उपयोग विधानसभा निर्वाचन 2023 में नहीं किया जायेगा। उन्हें स्ट्राँगरूम से स्थानांतरित
कर जिला वेयर हाउस में रखा जाना है। उक्त कार्यवाही मंगलवार 7 नवम्बर को दोपहर 1 बजे की
जायेगी।
उल्लेखनीय है कि मैन्यूअल ऑन ईवीएम में दिये गये निर्देशानुसार सी और डी कैटेगरी की
मशिनों को जिला मुख्यालय पर रखने के निर्देश हैं। कमिशनिंग और मॉकपोल के दौरान खराब हुई
मशिनों को (सी कैटेगरी) तथा मतदान हेतु उपयोग नहीं की गई रिज़र्व मशिनों(डी कैटेगरी) को जिला
ईवीएम वेयर हाउस में भूतल पर स्थित कक्षों में विधानसभा क्षेत्रवार एवं कैटेगरीवार स्ट्राँगरूम में
पृथक-पृथक भी 7 नवम्बर को रखा जायेगा।
उक्त कार्यवाही के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधि को भी उपस्थित
होने के लिए कहा गया है।