top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदानकर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की तिथि निर्धारित आज से 9 नवम्बर तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे

मतदानकर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की तिथि निर्धारित आज से 9 नवम्बर तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे


उज्जैन 05 नवम्बर। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मतदानकर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की
तिथियां निर्धारित कर स्थल चयन किया है। नागदा-खाचरौद-212 में मतदानकर्मियों की संख्या 938,
विधानसभा-213 महिदपुर में 1084, विधानसभा-214 तराना में 957 रहेगी और इनका प्रशिक्षण स्थल
पॉलीटेक्निक कॉलेज में रहेगा। इसी तरह विधानसभा-215 घट्टिया में मतदानकर्मियों की संख्या
1198 एवं विधानसभा-218 बड़नगर में 962 है। इनका प्रशिक्षण स्थल विज्ञान महाविद्यालय और
विधानसभा-216 उज्जैन उत्तर में मतदानकर्मियों की संख्या 1113 एवं उज्जैन दक्षिण विधानसभा-217
में 2552 मतदानकर्मियों की संख्या रहेगी। इनका प्रशिक्षण स्थल स्वामी विवेकानंद इंजीनियरिंग
कॉलेज वि.वि.परिसर रहेगा। प्रशिक्षण स्थल पर फेसेलिटेशन सेन्टर पर 6 नवम्बर से 9 नवम्बर तक
में अपना पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करेंगे। उक्त मतदानकर्मी अपने-अपने प्रशिक्षण स्थल
पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से फेसेलिटेशन सेन्टर पर उक्त तिथि में मतदान करेंगे।

Leave a reply