top header advertisement
Home - उज्जैन << बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से होम वोटिंग कराने घर पहुंची टीम

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से होम वोटिंग कराने घर पहुंची टीम


विधानसभा चुनाव के लिए इस बार दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के वोट डलवाने के लिए मतदान दल के सदस्य घर तक पहुंच रहे है। सोमवार को मतदान कराने का काम शुरू हो गया है। सुबह मत पेटियों एवं बेलेट पेपर लेकर इंजीनियरिंग कालेज से टीमें रवाना हुई। उत्त्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के पास पहुंचकर वोट डलवाए गए।

इस बार के विधानसभा चुनाव में ऐसे दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता जो मतदान केंद्र तक नही आ सकते है। ऐसे मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलट की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं के पास निर्वाचन आयोग की टीम पहुंचेगी और उनसे वोट कराएगी। सोमवार को उत्त्तर-दक्षिण विधानसभा के लिए अलग-अलग टीमों ने ऐसे पंजीकृत मतदाताओं के घर पहुंचकर वोटिंग कराई तो बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता भी खुश हो गए। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता चचंल भार्गव ने कहा कि पहली बार हुई इस तरह की व्यवस्था हुई है। यह अच्छा प्रयास है, उन लोगों के लिए जो मतदान केंद्र तक नही जा सकते है। हमारा काम घर बैठे ही हो गया। इसकी हमें खुशी है।

Leave a reply