महिला स्वास्थ्यकर्मी को झांसा देकर मंगलसूत्र, टाप्स और चेन लेकर भागे ठग
उज्जैन। महिला स्वास्थ्यकर्मी से सोने के जेवरात ठगने का मामला सामने आया है। महिला स्वास्थ्य विभाग में एएनएम है। वह निजी अस्पताल में भर्ती अपनी भाभी को देखने गई थीं। यहां उन्हें पता पूछने के बहाने दो युवक मिले और बातों में उलझाकर कहा कि उनके बड़े पुत्र पर खतरा है, लेकिन देवी की आप पर कृपा है, आपको सोने के जेवरात उतारना होंगे।महिला से बदमाशों ने सोने का मंगलसूत्र, टाप्स व चेन उतरवाकर ले लिए और कहा कि 41 कदम चलो तो आपको देवी दिखेंगी, महिला ने जब पीछे पलटकर देखा तो जेवरात सहित दोनों युवक एक बाइक सवार के साथ बैठकर गायब हो गए। उज्जैन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।