उज्जैन जिले में पिछले चुनावों का रिकॉर्ड देखे तो भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर 2 बार निर्दलीय और 3 बार अन्य दल के उम्मीदवार चुनाव जीते हैं
उज्जैन- उज्जैन जिले की 7 विधानसभा सीटां पर 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। 7 विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के 14, निर्दलीय 25 एवं अन्य दल/संगठन के 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। पिछले चुनावो का रिकॉर्ड बताता हैं कि 1957 से अब तक जिले में 2 बार निर्दलीय और 3 बार भाजपा-कांग्रेस को छोड़कर अन्य दल/संगठन के प्रत्याशी भी चुनाव जीत चुके हैं।