top header advertisement
Home - उज्जैन << दो युवको द्वारा महिला को उसके पुत्र की सेहत का खतरा बताते हुए रूपये और जेवर लूट लिये

दो युवको द्वारा महिला को उसके पुत्र की सेहत का खतरा बताते हुए रूपये और जेवर लूट लिये


उज्जैन- एज्जैन में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ ठगी का मामला सामने आया हैं। नीलगंगा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना नागझिरी निवासी 50 वर्षीय उषा पति राजेंद्र बड़े के साथ हुई। नागझिरी निवासी उषा स्वास्थ्य कर्मी हैं। वे तेजनकर हॉस्पिटल में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए गई थी। वापस लौटते समय माधव क्लब मार्ग पर उन्हें 2 युवक मिले और उनसे पता पूछने लगे। दोनों युवकों ने उषा को उनके बेटों के बारे में जानकारी देते हुए उनकी सेहत को खतरा बताया। दोनों युवकों उषा के बेटे की सेहत का खतरा बताते हुए। उनसे जेवर और रूपये ले गए।

Leave a reply