top header advertisement
Home - उज्जैन << खाद की कालाबाजारी की शिकायत दर्ज करने हेतु जिला कंट्रोलरूम स्थापित

खाद की कालाबाजारी की शिकायत दर्ज करने हेतु जिला कंट्रोलरूम स्थापित


उज्जैन 05 नवम्बर। कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार जिले में खाद की कालाबाजारी की शिकायत दर्ज किये जाने हेतु जिला कंट्रोलरूम की स्थापना कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेक के कक्ष में की गई है। कंट्रोलरूम का दूरभाष क्रमांक- 0734-2513512 है। कंट्रोलरूम रविवार 5 नवम्बर से प्रतिदिन 24 घंटे क्रियाशील होकर आगामी 30 नवम्बर तक प्रभावशील रहेगा। कंट्रोलरूम प्रभारी श्री माधव प्रसाद मोंगरे (9329303151) अधीक्षक भू-अभिलेख तथा नोडल अधिकारी श्री आर.पी.एस. नायक (9920404057), उप संचालक कृषि होंगे।
कंट्रोलरूम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अनुसार प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक सहायक ग्रेड-3 श्री मुकेश मालवीय (8959074898) और भृत्य श्री अभिषेक खत्री (7010233175), दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक अनुरेखक श्री राकेश चंद्र रावल (7000862787) और स्थाईकर्मी श्री सत्यनारायण चौहान तथा रात्रि 9 बजे से प्रात: 8 बजे तक अनुरेखक श्री संदीप पंडित (9827017208) और श्री शिवनारायण शर्मा (9770392912) की ड्यूटी लगाई गई है।
उपरोक्त कर्मचारी किसी भी प्रकार की खाद संबंधि शिकायत प्राप्त होने पर उपलब्ध पंजी में दिनांक एवं समय की जानकारी सहित दर्ज कराएंगे। और इसकी सूचना तत्काल संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को पंजी में दर्ज दूरभाष नंबरों पर अवगत कराएंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।

Leave a reply