बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर हमला
उज्जैन के पंवासा थानाक्षेत्र में इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर हमला हो गया। हमला आरोपी की बहन और मां ने किया। शनिवार रात को हुई इस घटना में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है।
मक्सी रोड स्थित पंवासा निवासी कार्तिक की पुलिस को एक वारंट में काफी समय से तलाश थी। शनिवार रात पुलिस को पता चला कि कार्तिक घर आया है। इस पर आरक्षक अविनाश और वीरेंद्र उसे पकड़ने गए। पुलिस को देख कार्तिक की मां संगीता और बहन मोनिका ने आरोपी को भगाने के लिए पुलिस पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया।
घटना की सुचना मिलते ही टीआई करण खुवाल बल के साथ पहुंचे और घेराबंदी कर कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया। हमले में दोनों आरक्षकों के घायल होने पर कार्तिक, संगीता व मोनिका पर भी धारा 353 का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
टीआई खुवाल ने बताया कि दोनों आरक्षक को चोंट लगी है। कार्तिक का रिकॉर्ड निकालने पर पता चला कि उस पर आगर में लूट के प्रकरण में फरार होने पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ चिमनगंज थाने में सात और पंवासा थाने में चार प्रकरण दर्ज है। उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए जिला बदर की कार्रवाई पेश की है।