top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ ठगी, बेटे की सेहत को खतरा बता जेवर व रुपए ले गए

महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ ठगी, बेटे की सेहत को खतरा बता जेवर व रुपए ले गए


एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ ठगी हो गई। मामले में नीलगंगा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना नागझिरी निवासी 50 वर्षीय उषा पति राजेंद्र बड़े के साथ हुई। वे स्वास्थ्य कर्मी है। शनिवार को वे तेजनकर हॉस्पिटल में भर्ती अपनी भाभी से मिलने पहुंची थी। इसी दौरान माधव क्लब मार्ग पर उन्हें दो युवक मिले और पता पूछने लगे। बातों ही बातों में दोनों युवकों ने उषा को उनके बेटों के बारे में जानकारी देते हुए उनकी सेहत को खतरा बताया।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन पर देवी कृपा है, यदि वे एक छोटा सा उपाय करेंगी तो ये खतरा टल जाएगा। पूछने पर उन्होंने उषा से कहा कि वे अपने सारे गहने उतारकर व नकदी उन्हें दे दें और कुछ कदम आगे चले। उषा ने ऐसा ही किया। उन्होंने सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, एक चेन उतारकर तथा 150 रुपए युवकों को दे ​दिए। कदम गिनते हुए आगे बढ़ने लगी। जब उषा ने पीछे पलटकर देखा तो दोनों बदमाश अपने तीसरे साथी के साथ मोटर साइकिल से फरार होते दिखे। उषा ने घर पहुंचकर ये बात परिजनों को बताई, तब एफआईआर दर्ज करवाई गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a reply