निगम आयुक्त ने की पीएचई विभाग की समीक्षा
उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए शहर में पेयजल प्रदाय व्यवस्था के साथ ही जलकर वसूली की जानकारी प्राप्त की गई एवं निर्देशित किया कि जलकर वसूली का कार्य लक्ष्य निर्धारित करते हुए किया जाए।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि जलसंचयन पर कार्य करते हुए योजना बनाए कि नवीन नल कनेक्शन करते समय मीटर लगाया जाए ताकि पानी की प्रतिदिन की खपत का आंकलन किया जा सके, ऐसे घरेलू कनेक्शन जिनका उपयोग व्यवसाईक रूप मे किया जा रहा है जिनमें होटल, मैरिज गार्डन, ढाबा संचालक उनसे बकाया जलकर वसूला जाए साथ ही मुहिम चलाकर जलकर की वसूली की जाए एवं ऐसे घरेलु कनेक्शन जिनका उपयोग व्यवसाईक तौर पर हो रहा है उन्हे व्यवसाईक कनेक्शन में परिवर्तित किया जाए जो उपभोक्ता अपने नल कनेक्शन को व्यवसाईक कनेक्शन में परिवर्तित नही कराते है उनका कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जाए साथ ही ऐसे शासकीय विभाग जो जलकर जमा नही कर रहे है उनसे भी जलकर की वसूली की जाए एवं जलकर जमा नही करने की स्थिति में नल कनेक्शन विच्छेद किया जाए। नल कनेक्शन का मासिक रिकार्ड संधारित किया जाए कि कितने नवीन कनेक्शन किये गए है, कितनों को अवैध से वैध करने की कार्यवाही की गई है एवं कितने से बकाया वसूली की जाना है।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, अधिक्षण यंत्री श्री एन.के. भास्कर, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया एवं सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित रहे।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि जलसंचयन पर कार्य करते हुए योजना बनाए कि नवीन नल कनेक्शन करते समय मीटर लगाया जाए ताकि पानी की प्रतिदिन की खपत का आंकलन किया जा सके, ऐसे घरेलू कनेक्शन जिनका उपयोग व्यवसाईक रूप मे किया जा रहा है जिनमें होटल, मैरिज गार्डन, ढाबा संचालक उनसे बकाया जलकर वसूला जाए साथ ही मुहिम चलाकर जलकर की वसूली की जाए एवं ऐसे घरेलु कनेक्शन जिनका उपयोग व्यवसाईक तौर पर हो रहा है उन्हे व्यवसाईक कनेक्शन में परिवर्तित किया जाए जो उपभोक्ता अपने नल कनेक्शन को व्यवसाईक कनेक्शन में परिवर्तित नही कराते है उनका कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जाए साथ ही ऐसे शासकीय विभाग जो जलकर जमा नही कर रहे है उनसे भी जलकर की वसूली की जाए एवं जलकर जमा नही करने की स्थिति में नल कनेक्शन विच्छेद किया जाए। नल कनेक्शन का मासिक रिकार्ड संधारित किया जाए कि कितने नवीन कनेक्शन किये गए है, कितनों को अवैध से वैध करने की कार्यवाही की गई है एवं कितने से बकाया वसूली की जाना है।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, अधिक्षण यंत्री श्री एन.के. भास्कर, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया एवं सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित रहे।