top header advertisement
Home - उज्जैन << विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 10 उम्मीदवार मैदान में

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 10 उम्मीदवार मैदान में


उज्जैन 04 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-213 महिदपुर में श्री दिनेश जैन बोस इंडियन नेशनल कांग्रेस
(हाथ), श्री बहादुर सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी (कमल), श्री राधेश्याम परिहार बहुजन समाज
पार्टी (हाथी), श्री राजेश वर्शी आजाद समाज पार्टी काशीराम (केतली), श्री जुबेर खान निर्दलीय (ईंटें),
श्री तंवर सिंह निर्दलीय (अलमारी), श्री दुर्गेश निर्दलीय (कलम की निब सात किरणों के साथ), श्री
प्रताप सिंह आर्य निर्दलीय (गन्ना किसान), श्री बहादुर सिंह निर्दलीय (हीरा) एवं श्री सोनू विश्वकर्मा
निर्दलीय (बल्ला) अभ्यर्थी है।

Leave a reply