top header advertisement
Home - उज्जैन << विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 9 उम्मीदवार मैदान में

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 9 उम्मीदवार मैदान में


उज्जैन 04 नवम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र-212 नागदा-खाचरौद में अब निर्वाचन क्षेत्र में एड.करणसिंह गुर्जर बहुजन समाज पार्टी
(हाथी), डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी (कमल), श्री दिलीप सिंह गुर्जर इंडियन नेशनल
कांग्रेस (हाथ), श्री सुबोध कृष्णास्वामी आम आदमी पार्टी (झाड़ू), श्री नरेन्द्र चौहान आजाद समाज पार्टी
(केतली), श्री नरेन्द्र परमार अखण्ड भारत साम्राज्य पार्टी (कलम की निब सात किरणों के साथ), श्री
आनन्द कुमार गोथरवाल निर्दलीय (माचिस की डिब्बी), श्री जगदीशचंद्र प्रजापति चंद्रास्वामी निर्दलीय
(रोड रोलर) एवं श्री लोकेन्द्र मेहता निर्दलीय (बैटरी टॉर्च) अभ्यर्थी है।

Leave a reply