top header advertisement
Home - उज्जैन << यूरिया अधिक दर पर बेचने की शिकायत पर विभाग ने करवाई एफ.आई.आर दर्ज

यूरिया अधिक दर पर बेचने की शिकायत पर विभाग ने करवाई एफ.आई.आर दर्ज


उज्जैन 04 नवम्बर। कृषि विभाग को बुधवार को शिकायत प्राप्‍त हुई थी कि उन्‍हेल में जय
ट्रेडर्स के द्वारा यूरिया शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा है। जिस पर
विभाग ने शिकायत को तत्‍काल गंभीरतापूर्वक लेते हुए उर्वरक विक्रेता जय ट्रेडर्स उन्‍हेल के प्रोपाइटर
के विरूद्ध उप संचालक कृषि से प्राप्‍त निर्देशानुसार वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी एवं उर्वरक
निरक्षक विकासखण्‍ड खाचरौद के द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 की धारा-3 एवं आवश्‍यक
वस्‍तु अधिनियम-1955 की धारा-3/7 के तहत एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है।

Leave a reply