top header advertisement
Home - उज्जैन << संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीसी के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीसी के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये


उज्जैन 04 नवम्‍बर। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री ने भोपाल से वीसी
के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों के जिला पंचायत सीईओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों आदि
को निर्देश दिये कि विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत स्वीप प्लान की गतिविधियां निरन्तर
प्रतिदिन चलती रहे। गत चुनाव में जिन मतदान केन्द्रों का प्रतिशत कम हुआ था, उन मतदान केन्द्रों
पर मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। प्रत्येक मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने
हेतु स्वीप प्लान के अन्तर्गत निरन्तर गतिविधियां कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। 80+ के

मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं में जागरूकता लाई जाकर मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार
का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया जाये, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। दिव्यांग मतदाताओं
के लिये मतदान केन्द्रों पर रैम्प आदि की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
वीसी में निर्देश दिये कि पेड न्यूज सोशल मीडिया पर डलने वाली पोस्ट आदि पर सख्ती से निगरानी
रखी जाये। वीसी में उज्जैन जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
एमएस कवचे, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री एसए सिद्धिकी, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क
एवं एमसीएमसी सदस्य सचिव सुश्री रश्मि देशमुख उपस्थित थे।

Leave a reply