top header advertisement
Home - उज्जैन << उद्यान शहर का सौन्दर्य हैं, संधारण और बेहतर करें निगम आयुक्त ने की उद्यान विभाग की समीक्षा

उद्यान शहर का सौन्दर्य हैं, संधारण और बेहतर करें निगम आयुक्त ने की उद्यान विभाग की समीक्षा


उज्जैन: उद्यानों का हमारे शहर के स्वास्थ्य और सौन्दर्यीकरण में महत्वपूर्ण स्थान है, लिह़ाजा उद्यानों की संधारण व्यवस्था को और बेहतर करें।
 यह निर्देश निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने दिये हैं। उद्यान विभाग की बैठक में उद्यानों की समीक्षा करते हुए निगम आयुक्त ने झोनवार उद्यानों के संधारण की जानकारी प्राप्त की। आपने कहा कि उज्जैन में बड़े पैमाने पर बाहर के श्रृद्धालु पधारते हैं। प्रत्येक आने वाला व्यक्ति हमारे शहर से अच्छे विचार, अच्छे अनुभव लेकर जाए इसमें उद्यानों के संधारण की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
 उद्यानों, रोटरी और डिवाईडर संधारण हेतु समस्त झोनल उद्यान प्रभारी नियमित निरीक्षण करते हुए उद्यानों की सफाई, स्वच्छता, कचरा पृथकीकरण समूचित प्रकाश और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उद्यानों में तैनात कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए उनका संधारण के क्रम में बेहतर उपयोग करें। जो कर्मचारी प्रशिक्षित नहीं है उन्हें सिखाएं समझाएं प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं।
  तैनात कर्मचारी निर्धारित यूनिफार्म में उपस्थित हो, अपेक्षित संसाधन उन्हें उपलब्ध रहें यह सुनिश्चित करें। जिन कर्मचारियों के सुपुर्द जो कार्य दिये गए हैं उनसे उद्यान प्रभारी अपने मार्गदर्शन में काम लें। प्रमुख धार्मिक स्थालों से सम्बद्ध उद्यानों इनके पहुंच मार्गो के डिवाईडर रोटरियों के संधारण को प्राथमिकता दे।

Leave a reply