उज्जैन जिले की 7 विधानसभा सीटों पर 50 से अधिक अभ्यर्थी
उज्जैन- मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र में नाम वापसी की तारीख खत्म होने के बाद अब चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की स्थिति साफ हो चुकी हैं। उज्जैन जिले की 7 विधानसभा सीटों पर 50 अधिक अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। आज से पहले के विधानसभा चुनाव के इतिहास की बात करें तो। लगभग 30 साल पहले वर्ष 1990 में हुए चुनाव के दौरान दोनों विधानसभा क्षेत्र उत्तर-दक्षिण सीट के लिए ही कुल 57 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में थे।