आज रतलाम में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रतलाम पहुंचेंगे। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में 15 नवंबर तक पीएम मोदी की प्रदेश में 14 सभाओं का सिलसिला शुरू हो जाएगा।पीएम मोदी की बंजली हवाई पट्टी के पास सभा होगी। सभा में रतलाम शहर, ग्रामीण, आलोट, जावरा और सैलाना के अलावा धार जिले की बदनावर व उज्जैन जिले की बड़नगर, खाचरौद-नागदा, महिदपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद रहेंगे।पहले पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर सभास्थल तक जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए आने वाले थे, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। बंजली हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से आने के बाद वे पास में बने सभास्थल पर सीधे ही आएंगे।