top header advertisement
Home - उज्जैन << क्रिप्टो करंसी के नाम पर ठगी करने वाला पकड़ाया

क्रिप्टो करंसी के नाम पर ठगी करने वाला पकड़ाया


राज्य साइबर सेल ने शिकायत के बाद डिजिटल तकनीक का उपयोग कर क्रिप्टो करंसी के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदात करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इसका एक साथी पहले भी पुलिस की गिरफ्त में आ चूका है।

राज्य साइबर सेल उज्जैन जोन की एसपी डॉ. रश्मि खारया ने बताया कि नानाखेड़ा स्थित सी 21 रेसिडेंसल कांपलेक्स निवासी गौरव लालवानी बाइनेंस एप पर क्रिस्टो करंसी यूएसडीटी क्वाईन खरीद रहा था। इसी दौरान उसका सेलर से संपर्क हुआ। लालवानी ने उसे दो लाख की क्रिस्टो करंसी का आर्डर देकर बताए अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दी। बाद में सेलर ने बताया कि जो क्रिस्टो करंसी सेंड करना थी वह ब्लाक हो गई। इसलिए आर्डर केंसल कर दे वह राशि लौटा रहा है। लालवानी ने भरौसा कर बात मान ली,लेकिन फिर न क्रिस्टो आए और न रुपए वापस मिले। मजबूरन लालवानी ने मार्च 2023 में राज्य साईबर सेल में शिकायत कर दी। साईबर टीम ने जुलाई में खोजबीन कर छत्तीसगढ़ के जय पिता जितेंद्र पोपट (२३) को पकड़ा था ।

जबकि आरोपी शाहनबाज पिता जाकिर हुसैन निवासी रायपुर को नोटिस देकर सायबर सेल में उपस्थित होने की हिदायत दी थी। शाहनवाज के नही आने पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। बताया गया कि शाहनवाज अपने महंगे शोक पूरे करने के लिए अपने आधार कार्ड, वन टाईम पासवर्ड का उपयोग कर बायनेंस अकाउंट बनाकर गिरोह के अन्य सदस्यों को देता था। गिरोह के सदस्य क्रिप्टो करंसी के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह का पर्दाफाश करने में राज्य सायबर सेल के दल में निरीक्षक रामदीन कानवा, अमित परिहार, सहायक उपनिरीक्षक हरेंद्र पाल सिंह राठोर, आरक्षक कमल वरकड़े, उपनिरीक्षक हिमांशु सिंह चौहान, प्राआ कमलाकर उपाध्याय, तृप्ती लोधी शामिल थे।

Leave a reply