top header advertisement
Home - उज्जैन << जितनी कार्रवाई तीन माह में होती उतनी 25 दिन में, 2820 चालकों पर 15 लाख जुर्माना

जितनी कार्रवाई तीन माह में होती उतनी 25 दिन में, 2820 चालकों पर 15 लाख जुर्माना


चुनावी आदर्श आचार संहिता का बड़ा फायदा पुलिस को हुआ है, जिसने महज 25 दिन की कार्रवाई में शासन को 15 लाख से ज्यादा का राजस्व दिया। 2820 वाहन चालकों पर आचार संहिता के लगने के बाद कार्रवाई हुई है, जबकि सामान्य दिनों में इतने चालान बनाने में करीब ढाई से तीन महीने ट्रैफिक पुलिस को लग जाते हैं। एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि इसमें थानों की कार्रवाई अलग है। 17 नवंबर तक अभी तो लगातार मुहिम जारी रहेगी।

चुनाव के चलते किसी तरह की रोक-टोक नहीं होने से लगातार चैकिंग जारी है व प्रतिदिन 100 से अधिक ऐसे वाहन चालकाें पर कार्रवाई की जा रही है, जो मप्र मोटरयान अधिनियम को उल्लंघन करते हुए गाड़ी चला रहे हैं, इनमें कार में हूटर लगाकर चलने वाले भी शामिल हैं।

25 दिन में ऐसे 80 वाहन जब्त किए हैं, जिनमें हूटर लगे थे। ये वे लोग थे, जिन्हें किसी तरह की पात्रता नहीं होने के बावजूद हूटर लगाकर नियमों का उल्लंघन करते हुए दुरुपयोग कर रहे थे। यातायात थाना प्रभारी दिलीपसिंह परिहार ने बताया गुरुवार को भी ​हरिफाटक चौराहा पर चैकिंग के दौरान कार क्रमांक एमपी 04 एसएम-0006 में हूटर लगा पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

Leave a reply