top header advertisement
Home - उज्जैन << सरकारी स्कूल में रखी दी भाजपा प्रत्याशी की प्रचार सामग्री

सरकारी स्कूल में रखी दी भाजपा प्रत्याशी की प्रचार सामग्री


उज्जैन। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर जोर शोर से चल रहा है। ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार की सामग्री रखने के लिए शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन का उपयोग किया जा रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने स्वंय स्कूल भवन पहुंचकर प्रचार सामग्री देखी है। मामले में कांग्रेस प्रत्याशी की ओर विधानसभा के आरओ को वीडियो के साथ शिकायत की गई है।

शुक्रवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 कंचनपूरा क्षेत्र में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन में रखी भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव की प्रचार सामग्री पकड़ने का दावा किया । उन्होंने एक वीडियो जारी किया जिसमें सरकारी स्कूल भवन के अंदर भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव की प्रचार सामग्री के साथ ही झंडे, बैनर, होर्डिंग रखे हुए थे। समीर चौधरी ने बताया कि शासकीय स्कूल भवन का दुरुपयोग कर यहां पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. यादव की प्रचार सामग्री रखकर यहीं से वितरण भी किया जा रहा है। जबकि चुनाव आचार संहिता के तहत किसी भी शासकीय भवनों का उपयोग चुनाव प्रचार करने, चुनाव प्रचार सामग्री रखने या वितरण करने के लिए नहीं किया जा सकता है। इस मामले में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आरओ को वीडियो के साथ शिकायत की है। गौरतलब है कि शासकीय भवन का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए नही किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने इसको लेकर सख्त निर्देश पूर्व में ही जारी किए है।

Leave a reply