युवा नहीं जानते कब है चुनाव
विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ी हुई है। इस चुनाव में जिले में 42 हजार से अधिक युवा वोटर हैं, जो हर सीट पर विधायक चुनने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके बारे में बारे में क्या सोचते हैं तो परिणाम चौंकाने वाले सामने आए। 39 फीसदी युवाओं को तो यह भी नहीं पता कि मतदान कब है। युवा रिपोर्टर के माध्यम से 260 युवाओं के पास पहुंचा, जिनसे मतदान और चुनाव को लेकर बात की, जिसमें कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई, जो कि चिंता का विषय हो सकती है। कई युवाओं का कहना है कि उन्हें चुनाव में कोई रुचि ही नहीं है। कई युवाओं को मतदान की तारीख नहीं पता। इसके अलावा कई युवा ऐसे भी हैं, जो बचपन से एक ही जगह के रहवासी हैं, लेकिन अब तक उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम भी नहीं पता है। न ही उन्हें ये पता है कि इस बार चुनाव में उनकी विधानसभा में किस पार्टी से कौन प्रत्याशी हैं। हालांकि कुछ युवाओं का कहना है कि वे एक ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे, जो जनकल्याण को लेकर काम करेगा।