आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना इंगोरिया, बड़नगर, खाचरोद, झार्डा, माकड़ोन,कायथा, पवांसा के वल्नरेबल क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च।
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा वल्नरेबल क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन फ्लैग मार्च हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तहत थाना इंगोरिया, बड़नगर, खाचरोद, झार्डा, माकड़ोन,कायथा, पवांसा क्षेत्र में आईटीबीपी कंपनी, सी.आर.पी.एफ कंपनी के साथ जिला पुलिस बल सहित दिनांक 03.11.23 को क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों द्वारा आम जनता से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने एवं बिना किसी प्रलोभन के भय मुक्त होकर मतदान करने, साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई।