पंवासा पुलिस को 3000 रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में थाना पवांसा पुलिस टीम ने अपराध क्रमांक 368/2022 धारा 307.506,34 भादवि में फरार आरोपी को मक्सीरोड़ उज्जैन से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 29.09.2022 को थाना पंवासा पर फरियादी गुलशन की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 368/2022 धारा 307,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध का आरोपी घटना दिनांक के फरार था। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा 3000 रुपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था।
दौराने विवेचना दिनांक 02.11.2023 को मुखबिर सूचना पर से एक वर्ष से फरार आरोपी अंकलेश उर्फ अखिलेश निवासी नरवर जिला उज्जैन को दबिश देकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एस.एच.ओ करण खोवाल, सउनि एम. एस. अलावा, प्रआर 1273 नीरज पटेल, आर. 1519 संजय शर्मा की मुख्य भूमिका रही।