मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित
उज्जैन 03 नवम्बर। युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन
नित्य नवीन कार्यक्रम कर रहा है। प्रशासन का उद्देश्य है कि न केवल शत प्रतिशत युवा मतदान करे
अपितु अन्य लोगो को भी मतदान के महत्व से जागरूक करे।
इसी क्रम में गत दिवस जिले के समस्त महाविद्यालयों में विद्यर्थियों के मध्य मतदाता
जागरूकता के गीतों से सजी गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे विद्यार्थियों ने गीतों
के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने
वाले गीतों को गाया। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, उज्जैन ,निर्मला कॉलेज
उज्जैन , शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन, शासकीय महाविद्यालय कायथा , शासकीय
महाविद्यालय नागदा, शासकीय महाविद्यालय तराना , शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़नगर
,शासकीय महाविद्यालय उन्हेल, शासकीय महाविद्यालय झारडा जिला उज्जैन, शासकीय
महाविद्यालय माकडोंन में कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियो द्वारा मतदान जागरूकता गीतो की
प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विद्यर्थियों को cVIGIL एप्प की जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों
एवं शिक्षकों द्वारा cVIGIL एप्प डाउनलोड किया गया। एडवांस कॉलेज रासेयो ईकाई द्वारा कालेज
परिसर में नव मतदाता जागरूकता , शपथ, और रांगोली प्रतियोगिता, मतदाता गीत प्रतियोगिता
आयोजित की गई साथ ही विद्यार्थियों से cVIGIL डाउन लोड करवाया गया।
कम मतदान वाले क्षेत्रो में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। नगरीय
निकाय बड़नगर द्वारा 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले बडनगर शहरी मतदान केन्द्रों के क्षेत्र मे कलेक्टर
सर के द्वारा मतदान की अपील के पत्र सौंपकर शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई गई।