विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थी/अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय लेखा संधारण के सम्बन्ध में प्रशिक्षण आयोजित
उज्जैन 03 नवम्बर। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को
विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थी/अभिकर्ताओं को
निर्वाचन व्यय लेखा संधारण के सम्बन्ध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सहायक नोडल
अधिकारी डॉ.राघवेन्द्र सिंह राठौर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित अभिकर्ताओं को निर्वाचन
व्यय से सम्बन्धित सभी विधिक प्रावधानों तथा अनुदेशों, उनके अनुवीक्षण और उनका पालन करने
की असफलता के परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में निर्वाचन व्यय लेखा की दैनिक पंजी के किस भाग में कैसी प्रविष्टियां होंगी,
समस्त लेन-देन बैंक के माध्यम से निर्वाचन हेतु खोले गये नवीन बैंक खाते से होंगे, नगदी लेन-देन
की 10 हजार सीमा होगी तथा विधानसभावार लेखा निरीक्षण के लिये निर्धारित की गई तिथियों की
जानकारी के अलावा निरीक्षण के दौरान कौन कौन-से अभिलेख वांछित होंगे, इस बारे में विस्तारपूर्वक
बताया गया। प्रशिक्षणार्थियों को यह भी अवगत कराया गया कि अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले
व्यय पर निगरानी दलों की पैनी नजर है। इस दौरान जिला स्तरीय खर्च निगरानी दल के श्री जीवन
देथलिया एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। उक्त जानकारी नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्री पवन कुमार
चौहान द्वारा दी गई।