top header advertisement
Home - उज्जैन << क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये प्रेक्षकों की उपस्थिति में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये प्रेक्षकों की उपस्थिति में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न


उज्जैन 03 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस
अधीक्षक श्री सचिन शर्मा तथा पुलिस प्रेक्षक एवं समस्त सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में विधानसभा
निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस
अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन के दौरान की
जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रेक्षकों को जिले की सातों
विधानसभा क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया। बैठक के दौरान प्रेक्षकों ने कहा कि जिले
की विधानसभा क्षेत्रों के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने पर विशेष ध्यान
दिया जाये। इसी तरह वल्नरेबिलिटी मेपिंग, मतदान प्रक्रिया के लिये उपलब्ध एवं आवश्यक बल,
क्रिटिकल मतदान जिले की सीमा क्षेत्रों आदि की समीक्षा कर प्रेक्षकों को विस्तार से जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी कि जिले
की विधानसभा क्षेत्रों के वल्नरेबिलिटी मेपिंग की जानकारी दी। जिले में सुरक्षा बल तैनात किये
जायेंगे। विधानसभा चुनाव के लिये जिले को सीआरपीएफ की छह कंपनियां, सीआईएसएफ की दो
कंपनियां एवं गुजरात एसएपी की पांच कंपनियां आवंटित हुई है, जिसमें सीआरपीएफ एडीएचओसी
334 की छह कंपनियां 4 नवम्बर को उज्जैन आना प्रस्तावित है। मतदान प्रक्रिया के लिये उपलब्ध
एवं आवश्यक बल तैनात किया जायेगा। एसपी ने अवगत कराया कि जिले में कुल 1824 मतदान
केन्द्र है, जिसमें 25 मतदान केन्द्र थाना मक्सी जिला शाजापुर के अन्तर्गत आते हैं। इनमें 351
क्रिटिकल मतदान केन्द्र है। जिले में एसएसटी, एफएसटी एवं पुलिस के द्वारा 9 अक्टूबर से एक
नवम्बर तक कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। इसी तरह जिले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी की
जा रही है। गिरफ्तारी वारंट तामील कराये जा रहे हैं। इसी प्रकार 9 अक्टूबर से एक नवम्बर तक 52
सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत तीन प्रकरणों पर कार्यवाही
कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी तरह 188 भादंविसं के अन्तर्गत 12 प्रकरणों पर कार्यवाही
की गई है।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री
सचिन शर्मा, पुलिस प्रेक्षक श्री सुनील कुमार मीणा, विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद के प्रेक्षक
डॉ.आर.राजेश कुमार (भा.प्र.से.), महिदपुर की प्रेक्षक श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.), तराना व घट्टिया
के प्रेक्षक श्री पुनीत गोयल (भा.प्र.से.), उज्जैन उत्तर और दक्षिण के प्रेक्षक श्री कुमार राजीव रंजन
(भा.प्र.से.), बड़नगर के प्रेक्षक श्री जे.मंजूनाथ (भा.प्र.से.), जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, अपर
कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे,
एडीएम श्री अनुकूल जैन, जिले के समस्त आरओ आदि उपस्थित थे।

Leave a reply