नोडल अधिकारी सौंपे गये कार्यों की निरन्तर मॉनीटरिंग करें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की
उज्जैन 03 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने संकुल
भवन के तृतीय तल के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि चुनाव के दौरान
आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। गलती होने पर तुरन्त अपने
वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान में लाना चाहिये। निर्वाचन कार्यों के लिये नियुक्त किये गये नोडल
अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का अक्षरश: पालन कर निरन्तर मॉनीटरिंग करें। चुनाव के कार्यों में
घबराहट में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी काम न करे। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के आरओ को किसी
प्रकार की कोई परेशानी हो तो वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जरूर जानकारी में लायें।