मतदान का प्रतिश बढ़ाने के लिये कैलेण्डर जारी
उज्जैन 03 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान
का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत कैलेण्डर जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल
मीना ने कैलेण्डर के तहत जिम्मेदारी विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सौंपी गई
गतिविधियों का आयोजन सम्पूर्ण जिले में करवाया जाना सुनिश्चित करें।
संशोधित आदेश के तहत 4 नवम्बर को एयर बलून, 5 नवम्बर को कार रैली, 6 नवम्बर को
दीपोत्सव, 7 नवम्बर को लोकगीत एवं सर्विस वोटर के साथ जूम मीटिंग, 8 नवम्बर को घर-घर
जाकर हस्ताक्षर अभियान एवं पीले चावल देकर मतदान की अपील, वृक्षारोपण, थर्ड जेण्डर मीटिंग, 9
से 15 नवम्बर तक जागरूकता रथ, 9 नवम्बर को यूथ फेस्टिकल, 10 नवम्बर को कृषि कार्य से
पलायन करने वाले परिवारों की साथ मीटिंग, 11 नवम्बर को किराना शॉपकर्मियों के साथ मीटिंग एवं
महिला सम्मेलन, 13 नवम्बर को मतदान केन्द्रों में चुनावी पाठशाला की बैठक और 14 नवम्बर को
इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की बैठक के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त कार्यवाही करने के
निर्देश दिये।