नाम वापसी की अन्तिम तिथि के बाद अब सातों विधानसभा में 52 उम्मीदवार शेष
उज्जैन 03 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नाम वापसी की अन्तिम तिथि
2 नवम्बर के बाद अब उज्जैन जिले की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 52 उम्मीदवार शेष हैं।
अधिसूचना जारी होने की तिथि 21 अक्टूबर से नामांकन दाखिल होने की अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर
तक कुल 91 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र सम्बन्धित आरओ को प्रस्तुत किये थे। नाम वापसी की
अन्तिम तिथि 2 नवम्बर को 39 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिये। अब शेष 52 उम्मीदवार
चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा क्षेत्र 212 नागदा-खाचरौद में 9, महिदपुर-213 में 10, तराना-214 में
5, घट्टिया-215 में 7, उज्जैन उत्तर-216 में 6, उज्जैन दक्षिण-217 में 9 और बड़नगर-218 में 6
उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहेंगे।