top header advertisement
Home - उज्जैन << लीकेज के ऊपर सड़क निर्माण ना करें, संधारण पश्चात ही निर्माण कार्य को गति दें -निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह निगम आयुक्त द्वारा इमली तिराहा से केडी गेट चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया

लीकेज के ऊपर सड़क निर्माण ना करें, संधारण पश्चात ही निर्माण कार्य को गति दें -निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह निगम आयुक्त द्वारा इमली तिराहा से केडी गेट चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया


उज्जैन: नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को इमली तिराहा से केडी गेट तक चौड़ीकरण के प्रचलित कार्यों का निरीक्षण नगर निगम के तकनिकी अधिकारियों एवं संबंधित कार्य के ठेकेदारों के साथ करते हुए वास्तविक स्थिति का मौका मुआयना किया गया साथ ही ठेकेदार से कहा कि पाईप लाईन लीकेज के ऊपर सड़क निर्माण नहीं किया जाए, लीकेज का सुधार कार्य करने के बाद ही सड़क निर्माण के कार्य को गति दे।
       निगम आयुक्त ने कहा कि नाली निर्माण का कार्य अभी भी धीमी गति से चल रहा है कार्यों को गति देते हुए अतिरिक्त लेबर एवं संसाधन का उपयोग किया जाकर नाली निर्माण के कार्य को पूर्ण किया जाए, मुख्य मार्ग से मिलने वाली जो छोटी-छोटी गलियां है उनके बीच में नाली निर्माण का कार्य शीघ्र किया जाकर मुख्यमार्ग से कनेक्टिविटी की जाए ताकि आवागमन में नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
       निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त द्वारा कहा कि रोड़ निर्माण के अंतर्गत छोटे-छोटे धार्मिक स्थान आ रहे हैं उसके लिए स्थानीय नागरिकों से साथ चर्चा करते हुए उनका सहयोग लिया जाकर उचित एवं सुव्यवस्थित जगह पर प्लेटफॉर्म बनाया जाकर धार्मिक स्थानों को शिफ्ट किया जाए।
     पोल शिफ्टिंग एवं जहां लाइट का काम किया जा रहा है उन स्थलों को अलग-अलग सेक्शन में बांटकर कार्य को गति प्रदान करते हुए पूर्ण किया जाए।
      निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्री मोहित मिश्रा, श्री आदित्य शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a reply