केडी गेट चौड़ीकरण के मामले में नगर निगम के अफसर उलझ गये हैं, गैलरी को हटाने पर अड़े अफसर
उज्जैन- उज्जैन केडी गेट चौड़ीकरण के मामले में नगर निगम के अफसर उलझ रहे हैं। नगर निगम के अफसरों ने एक बार चौड़ीकरण करने के लिए मकान तोड़े और फिर बाद में घरों पर लाल निशान लगा रहे हैं। रहवासियों ने उस हिसाब से अपनी गैलरी बनाई ही थी कि निगम अफसरों के सामने पोल लागने की जगह ही नहीं बची। अब फिर निगम अफसर गैलरी को हटाने के लिए रहवासियों पर दबाव बना रहे हैं।