विधानसभा चुनाव के नामांकन की नाम वापसी की तारीख हुई खत्म 7 सीटों पर 80 से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में
उज्जैन- विधानसभा चुनाव के नामांकन वापसी की आखरी तारीख का समय भी खत्म हो चुका हैं। उज्जैन जिले की 7 विधानसभा सीट पर 84 प्रत्याशी मैदान में हैं। तराना से कांग्रेस नेता मुकेश परमार ने सुरजेवाला के कहने पर नामांकन वापस लिया। निर्दलीय सुरेश बागरी ने भी नाम वापस ले लिया। बड़नगर से बीजेपी के पूर्व विधायक शांतिलाल धवई और श्याम विश्नवानी ने नाम वापस लेने के बाद बीजेपी का संकट खत्म होता नजर दिखाई दे रहा हैं।