उज्जैन संभाग की 29 में से 28 सीटों पर सीधा मुकाबला होगा
उज्जैन- विधानसभा चुनाव के चलते उज्जैन संभाग के 7 जिलों की 29 में से 28 विधानसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हैं। एक पर त्रिकोणीय टक्कर है। 15 सीटों पर भाजपा और सात पर कांग्रेस मजबूत दिख रही हैं। विधानसभा चुनाव के नामांकन वापसी की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद अब सभी चुनावी सीटों पर मुकाबले कहीं पर आमने-सामने हैं तो कही पर त्रिकोणीय मुकाबला हैं। अब दोनों ही पार्टियां केवल प्रचार पर ध्यान दे रही हैं।