top header advertisement
Home - उज्जैन << चिमनगंज मंडी में 8 हजार कट्टे प्याज की आवक, 40 रुपए किलो बिका

चिमनगंज मंडी में 8 हजार कट्टे प्याज की आवक, 40 रुपए किलो बिका


चिमगनंज मंडी स्थित थोक प्याज मंडी में गुरुवार को 8 हजार कट्टे प्याज की आवक रही। भाव 30 से 40 रुपए अधिकतम रहे। 51 रुपए तक पहुंचा प्याज अब 11 रुपए कम होकर 40 रुपए पर बिकने लगा है। 80 फीसदी आवक का प्याज 30 से 35 रुपए किलो बिक पाया। प्याज की कमी का बवंडर होने से अचानक भाव डबल हो गए थे। एक-दो दिन में दिल्ली तरफ अलवर राजस्थान और कर्नाटक की कच्ची-पक्की प्याज आ गई।

चिमनगंज थोक प्याज मंडी के सहायक गणेश बैरागी ने बताया 8-10 दिन में महाराष्ट्र का नया लाल प्याज बिकने लगेगा। अब प्याज के भाव नियंत्रण में आ गए हैं। प्याज की तेजी का लाभ कालाबाजारी और बिचौलियों को ही मिल पाया। देखा जाए तो उज्जैन में ऊंचे भाव पर प्याज खरीदा और बेचने के लिए बाहर भेजा तो 10 से 15 रुपए किलो भाव की कमी आ गई। ऐसे में बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा है। इस प्रकार की खबर भी मंडी में चल रही है।

उज्जैन और शाहजहांपुर प्याज के बड़े उत्पादक क्षेत्र माने जाते हैं। अंतिम दौर में प्याज के भाव की आई तेजी किसानों के किसी काम की नहीं रही। किसान एक माह पहले अपना करीब 80 फीसदी प्याज बेच चुके थे। उस दौरान भाव 25 से 28 रुपए किलो फिर 22 रुपए किलो तक रहे। अचानक भाव डबल आने पर हलचल मच गई। खेरची वालों ने भी ग्राहकों से थोक भाव से भी डबल भाव वसूल 80 रुपए किलो में बेचा गया।

Leave a reply