लाखों रुपए के जेवरात चुराने वाले पुलिस गिरफ्त में:
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में 27 अक्टुबर को सोने-चांदी के व्यापारी का मोटर सायकिल पर रखा बैग दो बदमाश उठाकर ले गए थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले तो आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिल गई। बेग चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चांदी-सोने के आभूषण बरामद किए है।
पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले सोने-चांदी के व्यापारी रामप्रसाद कोरी 27 अक्टुबर को दोपहर तीन बजे मोटर साइकिल से घर जा रहे थे। उनके पास सोने-चांदी के जेवर का बैग भी था। रास्ते में रामप्रसाद पेशाब करने रोड़ किनारे रूका और बैग को मोटर साइकिल पर रख दिया था। इसी दौरान मोटर साइकिल पर आए दो बदमाश ने बैग उठाकर भाग गए। रामप्रसाद ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर सीएसपी दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में टीआई कमल निगवाल ने टीम गठित की थी। पुलिस की टीम ने घटना स्थल के आस-पास सभी जगह के सीसीटीवी फूटेज खंगाले वहीं मुखबिरों को भी चोरी गए माल का पता लगाने क लिए लगाया था। मेहनत के बाद पुलिस टीम को सफलता मिली और पुलिस के हाथ चोरी के चार आरोपी लग गए। पूछताछ के बाद आरोपियों से चोरी के साढ़े चार किलो चांदी और तीस ग्राम सोने के जेवर बरामद किए है। सीएसपी शिंदे ने बताया कि पकड़े गए आरोपी में एक आरोपी का चोरी व मारपीट के पुराना आपराधिक रिकार्ड भी सामने आया है