कलेक्टर ने 4 व्यक्तियों को 6 माह के लिये जिला बदर किया
उज्जैन 02 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन जिले के
चार व्यक्तियों को आगामी छह माह के लिये तत्काल प्रभाव से जिला बदर करने के आदेश जारी किये
हैं। जिन चार व्यक्तियों को छह माह के लिये जिला बदर किया गया है, उनमें लालसिंह उर्फ लाला
पिता गणपत थाना क्षेत्र महिदपुर रोड, गौतम उर्फ गोटिया उर्फ संजू पिता सुल्तान सिंह थाना क्षेत्र
नीलगंगा, गोपाल उर्फ नानू पिता सुखराम थाना क्षेत्र नीलगंगा और कुमेर सिंह पिता बाबूलाल थाना
क्षेत्र ग्राम बंजारी थाना मक्सी शामिल हैं।