top header advertisement
Home - उज्जैन << नाम वापसी के अन्तिम दिन 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये

नाम वापसी के अन्तिम दिन 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये


उज्जैन 02 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत अधिसूचना जारी होने की तिथि 21
अक्टूबर से नाम वापसी की अन्तिम तिथि आज 2 नवम्बर तक जिन उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन-पत्र
जमा किये थे, उनमें से नाम वापसी के अन्तिम दिन 2 नवम्बर को 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले
लिये हैं। नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र से श्री आकाश पिता उमाशंकर शर्मा, विधानसभा क्षेत्र
महिदपुर से मधु-दिनेश जैन बोस, अनिल आंचलिया, युनूस परवेज, श्यामसिंह चौहान, विधानसभा क्षेत्र
तराना से मुकेश परमार, सुरेश बागरी एवं विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण से चंद्रविजय सिंह चौहान

(छोटू बना) और विधानसभा क्षेत्र बड़नगर से कुलदीप बना, शांतिलाल धबाई, श्याम विश्नवानी, महेश
पटेल, मोहनसिंह पलदूना एवं कैलाशचंद्र वाघेला ने अपने नाम वापस ले लिये हैं।

Leave a reply