मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग व्यक्तियों के लिये सुगम मतदान करने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश
उज्जैन 02 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने आयुक्त
नगर पालिक निगम, जिले के समस्त आरओ, जनपद पंचायत सीईओ तथा नगरीय निकायों के
सीएमओ एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि दिव्यांग मतदाताओं को सुगम
मतदान करने के लिये मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिले के
ऐसे मतदान केन्द्रों का चयन किया जाये, जहां दिव्यांग व्यक्तियों को सुगमता से मतदान करने के
लिये विशेष व्यवस्थाएं करने की आवश्यकता हो। मतदान केन्द्रों में स्वयंसेवा संस्थाओं तथा अन्य
इच्छुक व्यक्तियों के सहयोग से मतदाताओं के लिये व्हील चेअर तथा वॉकर की सुविधा उपलब्ध
कराई जाये। विगत 2018-19 के चुनाव में भी व्हील चेअर/वॉकर की व्यवस्था की गई थी। इन
उपकरणों का पुन: आकलन कर सुधार कार्य अथवा नवीन उपकरणों का क्रय किया जाये। इसके लिये
मतदान केन्द्रवार ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत/नगरीय निकायों की कार्य योजना तैयार की जाये।
चुनाव आयोग के सामान्य निर्देशों के अध्याधीन दृष्टिबाधित दिव्यांगों को मतदान केन्द्रों तक ले जाने
की व्यवस्था स्वयंसेवी व्यक्तियों के माध्यम से की जाती है। ऐसे मतदान केन्द्र जहां रैम्प नहीं है,
वहां अस्थाई/स्थाई रैम्प की व्यवस्था की जाये। आयोग के निर्देश हैं कि समस्त मतदान केन्द्रों पर
यथासंभव स्थाई रैम्प लगवाये जायें। ब्रेललिपि में आवश्यक मतपत्र राज्य स्तरीय ब्रेलप्रेस भोपाल से
मुद्रित कराये जा सकते हैं।