विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद, उज्जैर उत्तर और उज्जैन दक्षिण हेतु सहायक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव अनुमोदित किये गये
उज्जैन 02 नवम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे द्वारा जानकारी दी गई
कि विधानसभा क्षेत्र-212 नागदा-खाचरौद के आरओ द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक-114, विधानसभा
क्षेत्र-216 उज्जैन उत्तर के आरओ द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक-37 और विधानसभा क्षेत्र-217 उज्जैन
दक्षिण के आरओ द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक-10 के लिये सहायक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव प्राप्त
हुए थे। उपरोक्तानुसार प्रस्तावित सहायक मतदान केन्द्र के प्रस्ताव आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिये
गये हैं। आयोग के निर्देश अनुसार हैंडबुक फॉर आरओ एवं मेन्युअल ऑन पोलिंग स्टेशन के नवीन
संस्करण में निहित निर्देशों तथा सम्बन्धित विधिक प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित
करने के निर्देश दिये गये हैं।
अत: उपरोक्त विधानसभा क्षेत्रों के आरओ को निर्देश दिये गये हैं कि नये मतदान केन्द्रों की
जानकारी सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों को दी जाये और निर्वाचन
क्षेत्रों में इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाये। सम्बन्धित मतदान केन्द्र के समस्त
मतदाताओं को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाये।