top header advertisement
Home - उज्जैन << वादों को गंभीरता से ले तो एक हजार से अधिक युवाओं को मिल सकता है रोजगार

वादों को गंभीरता से ले तो एक हजार से अधिक युवाओं को मिल सकता है रोजगार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुकाबला भाजपा-कांग्रेस में है। दोनों ही दल शहर में युवाओं को रोजगार दिलाने का दावा हर चुनाव में करते हैं। बड़ा उद्योग शहर में आए इसके प्रयास तो ठीक भारत कामर्स उद्योग की भूमि ग्रासिम उद्योग समूह द्वारा खरीदकर बड़ा उद्योग डालने का प्रयास किया जा रहा है।शासन ने भी इसका विरोध करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका लगाई, जिससे मामला खटाई में पड़ गया। यहां लगने वाला उद्योग गुजरात चला गया। जनप्रतिनिधि ईमानदारी से प्रयास करें तो शहर के लगभग 1000 से भी अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकता है।लोकसभा व विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में बेरोजगारी के मुद्दे को भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दल के प्रत्याशी व नेता भुनाने का प्रयास कर शहर की जनता से रोजगार दिलाने का वादा कर चुनाव बाद भूल जाते हैं। जब मुद्दा उठता है तो नेता बड़ी सफाई से उद्योगपुरी में छोटे-छोटे उद्योग डालने के लिए प्रयास की बात कर पल्ला झाड़ लेते हैं। शहर में ग्रासिम, केमिकल डिवीजन, लैंक्सेस, आरसीएल सहित दो-तीन छोटे उद्योग संचालित हो रहे हैं।

Leave a reply