कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव प्रचार के दौरान घोड़े की सवारी करने लगे
उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव प्रचार के दौरान घोड़े की सवारी करने लगे। इस दौरान कुछ घर तक उन्होंने घोड़े की सवारी करते हुए प्रचार किया। इसके बाद स्कूली बच्चों की सड़क पर क्लास लेकर उन्हें अच्छे और बुरे नेता का पाठ पढ़ाते हुए मम्मी - पापा से कांग्रेस में वोट डालने की अपील कर दी। यह नजारा मंगरोला गांव में देखने को मिला।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के प्रचार के दौरान कई अलग अलग रोचक नज़ारे देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक नजारा उज्जैन के पास मंगरोला गाँव में दिखा। यहाँ पर चेतन यादव प्रचार करने पहुंचे तो गाँव में समर्थकों ने उन्हें घोड़े पर बैठा दिया। इसके बाद यादव ने कुछ दुरी तक घोड़े की सवारी करते हुए प्रचार किया। यहाँ के बाद सरकारी स्कूल की छुट्टी की दौरान बच्चो से बात करने लगे और सड़क पर ही उनकी नेतागिरी वाली क्लास ले ली। उन्होंने बच्चों को अच्छे नेता और बुरे नेता का पाठ पढ़ा दिया। यादव ने बच्चों को कहा "कभी भी नेता चुनने के बारे में याद रखना उसके बारे में जानकारी निकालना, वो कैसा है कितना पढ़ा लिखा है वो ईमानदार है या भ्र्ष्ट तो नहीं , जब तक ये सब देखकर वोट नहीं दोगे तब तक अच्छे नेता नहीं मिलेंगे"
बच्चों को कांग्रेस सरकार के बारे में बताया -
यादव छोटे बच्चों से बात कर ही रहे थे की इस दौरान कुछ बच्चियां स्कूल से बाहर निकली तो उन्हें कमलनाथ सरकार की घोषणा के बारे में बताते हुए कहा कि अभी कांग्रेस की सरकार बनेगी। तो छात्र छात्राओं को स्कूल में पढ़ने के लिए भी 500 से 1000 रुपए मिलेंगे , कमलनाथ करेंगे ये सब अपने मम्मी पापा को बोलना है कांग्रेस को वोट दे।