खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ा 90 हजार रूपये अधिक की कीमत मावा
उज्जैन- दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही मिठाईयों का भी सीजन आ जाता हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में आस-पास के क्षेत्रों से दुकानों में मावा की सप्लाई की जाती हैं। त्यौहारी सीजन में नकली मावा की खेप भी यहां पहुंचती हैं। खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को महिदपुर से बस में आया करीब 300 किलो से अधिक मावा पकड़कर उसके सेंपल लिए हैं। मावे की कीमत 90 हजार रूपए से अधिक बताई जा रही हैं।