करवाचौथ माता के मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़ सुबह से ही दर्शन के लिए लाइन लगना शुरू हो गई थी, प्रसाद के रूप में बांटा माँ कामाख्या का सिंदूर, रूद्राक्ष और कपड़ा
उज्जैन- उज्जैन में ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्रदेश का एक मात्र करवाचौथ माता का मंदिर हैं। करवाचौथ माता के मंदिर पर बुधवार को सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। करवाचौथ माता के मंदिर पर पूजन करने के बाद महिलाओं ने यहां कथा सुनी। करवाचौथ माता मंदिर में दर्शन को आने वाली महिलाओं को प्रसाद स्वरूप में माँ कामाख्या का सिंदूर दिया गया। प्रसाद स्वरूप माँ कामाख्या के सिंदूर के साथ में महिलाओं को एक रूद्राक्ष, और कपड़ा भी दिया गया। करवाचौथ माता का मंदिर इंदौर-उज्जैन फोरलेन से लगे उन्हेल बायपास के समीप जीवनखेड़ी में हैं।