झारड़ा थाना क्षेत्र में 10 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आई है
उज्जैन जिले के पास झारड़ा थाना क्षेत्र में 10 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, जिसे गांव का ही शादीशुदा युवक घर में टान से सामान उतारने के बहाने ले गया और बच्ची के साथ दरिंदगी की। घटना के बाद अर्धनग्न बच्ची रोते- चीखते हुए किसी तरह जान बचाकर दरिंदे के चंगुल से भागी व मां को घटना बताई। आपको बता दें कि मंगलवार को झारड़ा में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा थी, जिसके चलते गांव में लोग कम थे व दरिंदे ने इसी का फायदा उठाया। झारड़ा थाना क्षेत्र से करीब 20 किमी दूर गांव की ये घटना है। मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे की ये घटना बताईजा रही है।गांव का ही जीवन पिता रमेश बंजारा 22 साल टान से पेटी उतारने का कहकर ले गया। बच्ची भरोसा कर चली गई। युवक ने दरवाजा अंदर से बंद किया व बच्ची के कपड़े उतार मुंह दबाते हुए दरिंदगी की व फरार हो गया। घटना का गांववालों को पता चला तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही व रातभर दबिश दी। तब बुधवार सुबह आरोपी दोस्त के यहां मिला, जिसे गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी देहात नीतेश भार्गव ने बताया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में सख्त कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र सजा के लिए जल्द कोर्ट में चालान भी पेश करवाएंगे।
दोपहर में करीब 12.30 बजे बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची। उसे अर्धनग्न हालत में देख मां भी बुरी तरह घबरा गई। बच्ची ने रोते हुए बताया कि गांव के अंकल घर ले गए थे, मेरे कपड़े उतार दिए व खाट पर पटककर गंदा काम किया। बच्ची से दुष्कर्म का सुन मां ने खेत पर मजदूरी करने गए पति के आने का इंतजार किया। पति दोपहर में करीब डेढ़ से दो बजे घर आया तो पत्नी ने बताया कि हमारी बच्ची हैवानियत का शिकार हो गई। ये सुनते ही पिता बच्ची को लेकर झारड़ा थाने पहुंचा व घटना की जानकारी दी। बच्ची से दुष्कर्म का सुन एसडीओपी से लेकर थाना प्रभारी सीएम की सभा छोड़कर थाने दौड़े व महिला अधिकारी से बच्ची के वीडियोग्राफी बयान कराए। बच्ची के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत अन्य धारा में केस दर्ज किया। एसडीओपी सुनीलकुमार वरकड़े ने बताया कि आरोपी ने नशे में अपराध करना स्वीकारा है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इधर, सतना निवासी बच्ची से दरिंदगी में एट्रोसिटी एक्ट भी बढ़ाई 25 सिंतबर को उज्जैन में सतना निवासी बच्ची से दरिंदे ऑटो ड्राइवर भरत सोनी द्वारा किए गए दुष्कर्म की घटना में आरोपी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट की धारा भी बढ़ गई है।