जम्मू कश्मीर के अति पसमांदा मुस्लिम गुर्जर समाज के लोकप्रिय नेता इंजीo गुलाम अली खटाना साहब को PMS संस्था का संरक्षक बनने किया आग्रह:
संस्था के मुख्य संरक्षक जनाब इरफान अहमद साहब व संरक्षक सरफराज अली साहब एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान खान अब्बासी जी तथा मोहम्मद सगीर दिल्ली प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में सांसद राज्यसभा जम्मू-कश्मीर इंजीo गुलाम अली खटाना सहाब से जम्मू- कश्मीर हाउस दिल्ली में संस्था की ओर से बधाई संदेश एवं संस्था के संरक्षक के रूप में पिछड़े अति पिछड़े शोषित वंचित पसमांदा समाज के लोगों के उत्थान के लिए निवेदन पत्र देकर पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड संस्था को मार्गदर्शन देने का आग्रह किया। देश के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार की सिफारिश पर माननीय राष्ट्रपति जी ने जम्मू और कश्मीर के अति पसमांदा मुस्लिम गुर्जर समाज को सशक्त एवं समृद्ध बनाने का सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है।
धारा 370 हटाने से पहले कश्मीर के अति पसमांदा गुर्जर मुस्लिम समुदाय को उनके अधिकारों और विकास से वंचित रखा गया था पर लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने उनको मान सम्मान देकर नवाजा है।
हम आशा करते हैं माननीय सांसद जी संस्था के प्रति निष्ठा एवं समर्पण के साथ पंच-प्रण एवं पंच-निष्ठा मैं अपना सहयोग देकर अहम योगदान निभाएंगे।