पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने लोनी प्राइमरी स्कूल में फल वितरण कर मनाया मोदी जी का जन्म दिवस
दिनांक 14/ 09/2022 को पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ PMS रजिस्टर्ड के माध्यम से सेवा एवं समर्पण सप्ताह के अंतर्गत लोनी अशोक विहार गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को माननीय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म उत्सव मनाते हुए फल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य संरक्षक जनाब इरफान अहमद जी, लोनी के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री नंदकिशोर गुर्जर जी, संरक्षक जनाब सरफराज अली जी राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी, पत्रकार फुरकान सलमानी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, रियासत मुल्लाजी वार्ड 47 सभासद भावी प्रत्याशी एवं भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम में प्रेस वार्ता के दौरान
लोनी के भाजपा विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व दिल्ली से चलकर आए संस्था के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आश्वासित किया कि लोनी में जिस प्रकार उन्नति के कार्य निरंतर प्रगति पर चल रहे हैं आने वाले समय में लोनी का कल और बेहतर होगा।
संस्था के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता श्री इरफान अहमद ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था के मुख्य उद्देश्यों में से अहम उद्देश्य निम्न वर्ग आय परिवार से आए बच्चों को उच्च स्तर पर शिक्षा प्रदान कराई जाए एवं समस्त पसमांदा समाज को एकजुट किया जाए।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी ने बताया की तमाम सरकारी योजनाओं को सभी पसमांदा परिवारों तक पहुंचाने का संस्था का निरंतर प्रयास है। संस्था के संरक्षक सरफराज अली ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पूरे भारतवर्ष में बेरोजगारी को खत्म करने में एक सफल प्रयोग किया जा रहा है जिसमें राज्य एवं केंद्र सरकारों को संस्था अलग अलग इलाकों से अवगत करा रही है। संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पत्रकार फुरकान सलमानी ने कहा कि संस्था के समस्त उद्देश्यों को देश के हर घर तक पहुंचाना मीडिया के माध्यम से हमारा उद्देश्य हेगा।
कार्यक्रम में तौहीद अंसारी गाजियाबाद मीडिया प्रभारी ( PMS) तथा अशोक विहार से हाजी सईद इदरीसी, हाजी मीर हसन सैफी, बाकिर मलिक, हाजी महबूब, चौधरी ताहिर, राशिद बैग, सलीम रंगरेज, हबीब कस्सार, युसूफ अली, जहीर अहमद, इरशाद कस्सार, जुल्फिकार भाई आदि सैकड़ों की तादाद में लोनी निवासी उपस्थित रहे।
संस्था द्वारा लगातार चौथे दिन माननीय मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा एवं समर्पण सप्ताह मनाया गया।
...000...