top header advertisement
Home - व्यापार << इस महीने बैंक में कई दिन रहेगा काम बंद

इस महीने बैंक में कई दिन रहेगा काम बंद



कोरोना वायरस महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के बाद एक जून से देश में अधिकांश स्थानों पर कामकाज शुरू हुआ। कंटेनमेंट एरिया छोड़कर सभी जगह कई पाबंदिया समाप्त कर दी गई हैं। व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में यहां हम आपको बैंक से जुड़ी बड़ी जानकारी दे रहे हैं। माना कि लॉकडाउन के कारण पिछले कई दिनों से सारी गतिविधियां बंद रही, लेकिन जून महीने में बैंक कई दिन बंद रहेंगे। यदि आपको अक्सर बैंक का काम पड़ता है तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि जून महीने में बैंक कब-कब बंद रहेगी ताकि आपको कोई परेशानी ना आए।

जून में है कई त्योहार
जून में कई त्योहार आ रहे हैं। इस कारण विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। जून में गुरु गोबिंद सिंह जयंती, पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस कारण कई राज्यों में स्थानीय बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा दूसरे व चौथे शनिवार और सभी रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक 4 रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार के अलावा जून महीने में 4 अन्य दिन बैंक बंद रहेंगे।

जून में आने वाले त्यौहार

15 जून - आईजवाल व भुवनेश्वर में छुट्टी
18 जून - गुरु गोबिंद सिंह जयंती
23 जून - ओडिशा में छुट्टी
30 जून - मिजोरम में छुट्टी

इस महीने आने वाले शनिवार और रविवार

7 जून - रविवार
13 जून - दूसरा शनिवार
14 जून - रविवार
21 जून - रविवार
27 जून - चौथा शनिवार
28 जून - रविवार

बता दें अगले 7 महीने में गजेटेड और स्थानीय मिलाकर बैंकों में कुल 56 छुट्टियां रहेंगी। आगामी महीनों की बात करें तो जून में 7, जुलाई में 6, अगस्त में 10, सितंबर में 3, अक्टूबर में 10, नवंबर में 9 और दिसंबर 10 अवकाश पड़ रहे हैं। सबसे कम 3 छुट्टियां सितंबर में और अगस्त में सबसे ज्यादा 10 अवकाश रहेंगे। गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन 5 को 30 जून तक बढ़ा दिया है, लेकिन पाबंदियां केवल कंटेनमेंट जोन तक सीमित रखी हैं। ऐसे में लगभग सभी तरह की गतिविधियां फिर शुरू हो गई है।

Leave a reply